पत्ती की संरचना, Structure of leaf


पत्ती के भाग (Part of Leaf)

पत्ती के तीन प्रमुख भाग होते हैं -

1. पर्ण आधार

पर्ण का वह भाग जिसके द्वारा पर्ण , तने व शाखा से जुडी रहती है पर्णाधार कहलाता है। इसके आधार पर एक या दो छोटी पत्तियों के समान प्रवर्ध होते है , जिन्हें अनुपर्ण कहते है। एक बीज पत्ती व लैग्यूमिनेसी कुल के पादपों में पर्णाधार फूला हुआ होता है ऐसे पर्णाधार को पर्णवृन्त तल्प कहते है।

कार्य

  • पत्ती को तने से जोड़ने में मदद करना। 
  • युवा अक्षीय कली की रक्षा करता है। 

2.पर्णवृन्त

यह डंठल है जो एक पत्ती को पौधे के तने से जोड़ता है, यह जटिल संवाहक ऊतकों से बना होता है जिसे संवहनी ऊतक कहा जाता है।

कार्य

  • पत्ती को सहारा देना और उसे सीधा रखना। 
  • जड़ों द्वारा अवशोषित जल और पोषक तत्वों को पत्तियों तक पहुँचाना। 
  • प्रकाश संश्लेषक उत्पादों को पत्तियों से शेष पौधे तक ले जाना। 

3. पर्णफलक

यह पत्ती का पतला, सपाट हिस्सा होता है जो आमतौर पर हरे रंग का होता है। इसे आगे तीन भागों में विभाजित किया गया है: i) लीफ एपेक्स - लीफ ब्लेड की नोक, ii) लीफ मार्जिन - पत्ती का किनारा और, iii) लीफ वेन्स - छोटे चैनल या केशिकाएं, जिन्हें आगे वेन्यूल्स में विभाजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👇

👉मूत्र रंग सामान्य एवं असामान्य  लक्षण (Symptoms)

👉जीभ के रंग के आधार पर  रोगों का परीक्षण

👉योनि (Vagina), The Vagina, Anatomy of the vagina, Sexual stimulation  male and female

👉Human Digestive System, मानव पाचन तंत्रएवं पाचन तंत्र के विकार

👉मानव नेत्र, Human Eye, नेत्र की संरचना एवं नेत्र के प्रमुख भाग

👉What is Skin? Structure and Function of Skin.

👉रुधिर किसे कहते हैंरक्त किन - किन पदार्थों से मिलकर बना होता है

👉जीवों में प्रजनन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दु

👉NERVOUS SYSTEM, FUNCTIONS OF THE SPINAL CORD, SENSE ORGANS EYE AND EAR

👉The Brain, Human brain, Parts of Brain

👉FULL NAME OF SAARC, NAME OF SAARC COUNTRIES, MEANS OF SAARC

👉International Airports of India

👉लोकसभा क्या है, What is lok sabha

👉सिंधु घाटी सभ्यता अथवा हड़प्पा सभ्यता किसे कहते हैं ? What is Indus Civilization Period?

👉इतिहासपाषाण काल, HISTORY FREE PDF NOTES

👉Life cycle of Ectocarpus and Practical work study of Ectocarpus

👉Life Cycle of Vaucheria, Practical work and Lab Study of Vaucheria

👉Life cycle of Chara, Practical Work and study of Chara, Structure of Chara 

👉ऊष्मा किसे कहते हैं?  ऊष्मा के संचरण की कितनी विधियाँ हैं ?

👉विलयन किसे कहते हैं? What is solution?

👉सरल आवर्त्त गति किसे कहते हैं सरल लोलक किसे कहते हैं

👉What is Explosive, विस्फोटक पदार्थ के नाम

👉प्रत्यास्थता (Elasticity), किसे कहते हैंएवं हुक का नियम (The Hooke's Law)

कार्य

  • प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कच्चे माल जैसे पानी, कार्बन डाइऑक्साइड और खनिजों का उपयोग करके पौधों को अपना भोजन तैयार करने में मदद करना। 
  • वाष्पोत्सर्जन नामक प्रक्रिया द्वारा पौधे के हवाई भागों से वाष्पीकरण करना। 
  • नसें और स्थान पूरे पत्ते में पानी और पोषक तत्वों के परिवहन में मदद करते हैं। 

पत्ती की संरचना, Structure of leaf, part of leaf,

पत्तियों का आकार

  • पत्तियाँ का आकार भिन्न होता है कुछ पत्तियाँ अवृंत (sessile) होती हैं, जिनमें डंठल नहीं होता
    जैसे मदार में तथा कुछ डंठल सहित सवृंत होती हैं।
  • पत्ती के डंठल के पास कुछ पौधों में नुकीले, चौड़े या अन्य प्रकार के अंग होते हैं, जिन्हें अनुपर्ण (stipula) कहते हैं,
    जैसे गुड़हल, कदम, मटर इत्यादि में। 
  • अलग अलग रूपवाले अनुपर्ण को विभिन्न नाम दिए गए हैं। पत्तियों के भीतर कई प्रकार से नाड़ियाँ फैली होती हैं। इस को शिराविन्यास (venation) कहते हैं।
  • द्विबीजपत्री में विन्यास जाल बनाता है और एकबीजी पत्री के पत्तियों में विन्यास सीधा समांतर निकलता है।
  • पत्ती का वर्गीकरण उसके ऊपर के भाग की बनावट, या कटाव, पर भी होता है। अगर फलक (lamina) का कटाव इतना गहरा हो कि मध्य शिरा सींक की तरह हो जाए और प्रत्येक कटा भाग पत्ती की तरह स्वयं लगने लगे, तो इस छोटे भाग को पर्णक कहते हैं और पूरी पत्ती को संयुक्तपर्ण (compound leaf) कहते हैं।
  • संयुक्तपूर्ण पिच्छाकार (pinnate), या हस्ताकार (palmate) रूप के होते हैं,
    जैसे क्रमश: नीम या ताड़ में। 
  • पत्तियों का रूपांतर भी बहुत से पौधों में पाया जाता है
    जैसे नागफनी में काँटा जैसा, घटपर्णी (pitcher) में ढक्कनदार गिलास जैसा, और ब्लैडरवर्ट में छोटे गुब्बारे जैसा।
  • कांटे से पौधे अपनी रक्षा चरने वाले जानवरों से करते हैं तथा घटपर्णी और ब्लैडरवर्ट के रूपांतरित भाग में कीड़े मकोड़ों को बंदकर उन्हें ये पौधे हजम कर जाते हैं।
  • एक ही पौधे में दो या अधिक प्रकार की पत्तियाँ अगर पाई जाएँ, तो इस क्रिया को हेटेरोफिली (Heterophylly) कहते हैं।
👉पौधों का वर्गीकरण 
👉What is Plant Morphology? पादप आकारिकी किसे कहते हैं?
👉What is Plant Tissues, पादप ऊत्तक क्या होते हैं?
👉Types of Roots, जड़ के प्रकार
👉पुष्प के भाग (Parts of Flower)
👉
प्राणि विज्ञान किसे कहते हैं?

Previous Post Next Post